
यूपी में आज कल बुल्डोजर का खौफ छाया है आम आदमी के दिल मे भी और माफियाओं के जेहन में भी माफियाओं के जेहन से तो बीते कुछ बरस से उतरा ही नहीं बुल्डोजर क्या बला है?ये बुल्डोजर कोई हथियार है या संसद से पास कोई कानून?? तो जवाब है इनमें से कोई नहीं है फिर यह है क्या? अजी यह तो एक पार्टी का विशेष हथियार है जिससे आज कल यूपी की जनता डरने लगी है जिस तरह पहले गैरकानूनी काम करने पर समन या वारंट जारी होता था । वैसे ही आज कल यूपी में बुल्डोजर काम कर रहा है फर्क बस इतना है की समन या वारंट जारी होने पर लोगों को कुछ मोहलत तो मिलती थी पर बुल्डोजर के आने पर कोई मोहलत नहीं मिलती अचानक धमकाता है और दुकान मकान ढहा चला जाता है कोई सुनवाई नहीं, कोई कोर्ट-कचहरी के चक्कर नहीं सीधा जज बन फैसला लागू कर देता है और किसी के जीवन भर की कमाई उसकी दुकान या मकान ज़मीदोज़ कर चला जाता है और उस पर गैरकानूनी का ठप्पा लग जाता है लोगों की नज़र में बुल्डोजर को किसी कानूनी हथियार सा धारदार बनाकर लोगों को डराया जाता है जनसभाओं में रैलियों मेंबुल्डोजर का नाम लेकर डराया जाता है । बुल्डोजर अब बस ईंट-गारे से बनी दिवार नहीं गिराता अब वह सार्टिफिकेट भी देता है कानूनी-गैरकानूनी मकान या दुकान का बुल्डोजर जिसके दरवाजे पर खड़ा हो जाता है उस पर माफिया का ठप्पा लग जाता है इसके खिलाफ कोई कोर्ट भी जब तक जाता है तब तक बुल्डोजर चल चुका रहता है इस बुल्डोजर को बेलगाम बना लोगों को डराया जाता है और तब यह सवाल उठता है की आखिर यूपी में बुल्डोजर कौन है? क्या है? सुशासन का हिस्सा या………।