
कोरोना की चौथी लहर का खतरा दुनिया पर मंडराने लगा है ।उधर चीन में कोरोना की चौथी लहर ने भयंकर रूप ले लिया है चीन के कई शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है । दुनिया कोरोना के कमजोर होने की अटकलों पर राहत मिलने पर राहत की साँस भी न ले पाई थी की कोरोना की चौथी लहर ने लोगों को डरा भी दिया व जो लोग लापरवाही बरत रहे थे उन्हें समझा भी दिया की कोरोना से सर्तकता जरूरी है। विशेषज्ञों का कहना है की भारत में भी कोरोना की चौथी लहर दस्तक देने वाली है भारत में कई बड़े त्यौहार मनाए गए हैं ऐसे में कुछ हफ्तों में कोरोना के केस बढ़ सकते हैं।लोगों को चाहिए कि वो सर्तकता दिखायें मास्क पहनें समारोहों से दूरी बनायें कोरोना अब जीवन में शामिल सा हो गया है इसलिए सरकारी महकमे के कहने -सुनने का इंतज़ार न करें कोरोना से अपने व अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करें ढ़ाई गज दूरी बना कर कोरोना से दूर रहें।