
उत्तर-प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव जीत चुकी है बाकी विपक्षी पार्टियां हार का मंथन करने में लगी हैं तो भाजपा जीत का जस्न मनाने में व्यस्त है । इन सब बातों के बीच अब एक और चर्चा की जा रही है कि क्या योगी उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद केवल दो साल के लिए ही सम्भालेंगे क्या फिर योगी अगले लोकसभा चुनाव में किसी बड़ी जिम्मेदारी के लिए उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद छोड़ देंगे।
क्यों कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह अगले लोकसभा चुनावों में वह भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं होंगे और रिटायरमेंट ले लेंगे । ऐसी परिस्थिति में हिन्दुत्व का बड़ा चेहरा माने जाने वाले योगी ही प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे भाजपा की तरफ से चर्चाओं का बाजार गर्म हैं परन्तु इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात का सच समय ही बताएगा तब तक अटकलों का दौर चलता रहेगा ।