
Kashmir files यह एक फिल्म है इसे लेकर चर्चा और विवाद दोनों हो रहे हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट विवेक अग्निहोत्री ने बनाया है मुख्य कलाकार अनुपम खेर ,पल्लवी जोशी, दर्शन ,मिथुन जैसे कलाकार हैं ।यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर बनी है घाटी में खुलेआम उनके नरसंहार उन्हें प्रताड़ित करने व कश्मीर में उन्हें उनके ही घर से मार काट कर भगा देने की दर्दनाक घटना पर यह फिल्म बनाई गई है । वो लोग जो रातोंरात भगा दिये गए अपने घरों से निकाल दिए गए जो कभी वापस वहाँ लौट नहीं पाए ये उनकी सच्ची दास्तां हैं वो दर्द जिसे दिल में लिए कश्मीरी पंडित कश्मीर से बाहर जा कर गुज़र बसर करने को मजबूर कर दिये गए और दशक बीत जाने पर भी उन्हें कश्मीर में बने अपने पुस्तैनी घर में आने नहीं दिया गया। लाखों कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी को दिखाने का बेहद उम्द काम किया है इस फिल्म में ,यह फिल्म यह भी दिखाती है की कैसे इस बात को अलग रंग दे कश्मीरी पंड़ितों के आवाज को दबाने की कोशिश की गई है ।अगर मैं खुद की बात करूँ तो मुझे कशमीरी पंड़ितों पर हुए इस दिल दहला देने वाले जुर्म के बारे में 2014 से अखबारों व न्यूज चैनलों से पता चला इससे पहले मैने कभी किसी न्यूज चैनल या अखबार में इसका जिक्र तक न पढ़ा न सुना कश्मीरी पंडितों के दर्द को इस कदर भूला दिया गया था कशमीर का जिक्र व लेख तो खूब छपते थे पर कश्मीरी पंडितों का जिक्र हराम था अब जा कर अतीत के इस भयावह सच से दुनिया रूबरू हुई कश्मीर के उस एक राजनीतिक परिवार की सच्चाई भी उजागर की है। किश्तों में ही सही कश्मीरी पंडितों पर आत्मा दहला देने वाला जुर्म आज दुनिया के सामने आया है ।इस फिल्म kashmir files जरूर देखें वो जो ढोंगी liberal हैं उनका दोहरा रवैया समझने में आसानी होगी जो हमेशा एक विशेष वर्ग की आजादी के नारे लगाते हैं ।
