
चार राज्यों में जिसमें उत्तर प्रदेश मुख्य रूप से शामिल के विधानसभा चुनावों में भाजपा की इस बार के चुनावोंझ की जीत का श्रेय महिला वोटरों यानी(silent voter) को जाता है । महिला वोटरों पर भाजपा का ध्यान 2014 के चुनावों से ही है चाहे वो मुस्लिम महिला वोटर हों या हिन्दू महिला वोटर भाजपा ने इन्हें मुख्यता दी वो silent voter जो घरों में बसते हैं हिज़ाब व घुंघट में चार दिवारी में रहते हैं जो गली -मोहल्ले की राजनीति नहीं करतीं पर हाँ वोट देने जाती हैं। भाजपा महिला वोटरों की अहमियत बहुत अच्छी तरह से समझ ली है यह वजह काफी हदतक जिम्मेदार है भाजपा की जीत व बाकियों की हार का मुस्लिम महिलाओं में तीन तलाक खत्म कर हर मुस्लिम घर में भाजपा ने पैठ बनाई है महिला वोटर जिसे बाकी दल नज़र अन्दाज कर रहे थे उसका ध्यान भाजपा ने खींचा और उससे उसे फायदा भी हुआ।