
उत्तर-प्रदेश में विधानसभा चुनाव के रूझान भाजपा पार्टी को मिल रहे हैं उसके बाद समाज वादी पार्टी को सीटें मिली हैं। रूझान देख यह लग रहा है की उत्तर-प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी ।इन सबके बीच evm हैक होने की बात पर चर्चा भी तेजी से हो रही है ।
इस चुनावी नतीजों के बाद एक और सवाल भी उठेगा की उत्तर-प्रदेश के वोटर ने वोट किस आधार पर किया है पिछले मुद्दे जाति -धर्म पर ही वोट दिया या जागरूक होकर अपनी सरकार चुनी है। इस बार के विधानसभा चुनाव के नतीजे किसी पार्टी को कटघरे में खड़ा करती है या उत्तर-प्रदेश की जनता को कटघरे में खड़ा करेगी।