
स्मार्ट फोन के समय में ये डे,वो डे खूब मनाया जाता है जिसमें से एक women’s day भी है ।international women’s day यानी अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनिया समेत आज यह भारत में भी मनाया जा रहा है। पर आज के भारत की सच्चाई क्या है? क्या महत्व है women’s day का बस बड़े-बड़े स्लोगन पति द्वारा रेस्टोरेंट में खाना खा कुछ तस्वीरें ले सोसल मीडिया पे पोस्ट कर देना बस इतना ही मतलब हो गाया है women’s day का या लोगों ने इतना ही मतलब बना कर रख दिया है । इस शब्द का इस दिन का मतलब समाज में अपने पितृसत्तात्मक सोच वाले परिवार को समझाने से पहले खुद समझना होगा हर महिला को की यह दिन women’s day कोई साल में आने वाला त्यौहार नहीं है जिसे रेस्टोरेंट में खाना खा तस्वीरें पोस्ट कर मना लिया जाता है। हर महिला को यह दिन बेकार के काम कर नहीं बल्कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो कर उसे अपने जीवन में लागू करने के तरीक़े ढूढने चाहिए अगर हर साल इस दिन एक संकल्प लें अपने खुद के लिए की अगले woman’s day तक खुद को एक कुरीति से आजाद करवाना है । इस समाज से या यूँ कहें अपने ही परिवार की कुरितियों से खुद को बचाने के लिए इस दिन को 364 को बेहतर बनाने के लिए संकल्प लें और बेहतर कल की ओर अग्रसर हों। Happy international women’s day.