
रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद दुनिया में अफरातफरी मची है । युद्ध को लेकर अपने -अपने खेमे को चुनने की रूस ने यूक्रेन पर हमला कर अंर्तराष्ट्रीय राजनीति को एक नया चेहरा भी दे दिया है । उस चेहरे का नाम विस्तारवादी नीति है जिसमें हर ताकतवर देश अपने पड़ोसी कमजोर देश पर हमला कर उस पर कब्जा करने की सोच को बल मिलता नज़र आ रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध आने वाले समय में अंर्तराष्ट्रीय नक्शे ही नहीं कई देशों के अंर्तराष्ट्रीय रिश्ते भी बदल देंगे सम्भवतः आने वाले समय में अंर्तराष्ट्रीय राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा ।