
ऊषा सिलाई स्कूल की शुरूआत 2015 में की गई थी।इस सिलाई स्कूल से ग्रामीण महिलाओं को आत्मर्निभर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया था। ऊषा सिलाई स्कूल द्वारा धीमी गति से ही सही ग्रामीण महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया जाता है व रोजगार मोहैया करा उनकी मदद की जाती है।
परन्तु 2019 में कोरोना महामारी के फैलने के बाद से देश में आर्थिक मंदी आ गई जिसकी वजह से कई सिलाई स्कूल बन्द होने की कगार आ गए थे । तब इस स्कूल को जारी रखने के लिए एक मुहिम शुरू कु गई जिसमें एक NRI द्वारा एक ऊषा सिलाई स्कूल गोद लिया जाता है और उनके द्वारा ऊषा सिलाई स्कूल में आर्थिक मदद की जाती है महिलाओं को सिलाई मशीन मुफ्त दे उन्हें आजीविका चलाने में मदद की जाती है व अन्य सहायता भी प्रदान की जाती है।
ऊषा सिलाई स्कूल खोलने व स्कूल में दान देने के लिए ऊषा सिलाई स्कूल की बेब साइट http://www.Ushasilsilaschool.com पर जा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।