
कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन भारत में तेजी से फैल रहा है । हर रोज़ ढ़ाई लाख तक नये मरीज देश भर में आ रहे हैं मौत का आकड़ा भी बढ़ रहा है कहा जा रहा है की यह कोरोना वैरिएंट ओमीक्रोन पिछले वैरिएंट डेल्टा से ज़्यादा ख़तरनाक है व चार गुना तेजी से संक्रमित कर रहा है। कोरोना की दूसरी पीक डेल्टा ने दुनिया समेत भारत में भी भारी तबाही मचाई थी बहुत सारे लोग जिसके गम व डर से बाहर भी नहीं निकल पाये हैं वहीं ऐसे लोगों की संख्या भी बहुत अधिक है जो बिना मास्क के घर से बार घूम-फिर रहे हैं शादी -समारोह में शामिल हो रहे हैं चुनावी रैली व सभा में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें अब यह समझना ही चाहिए की इस महामारी का कोई इलाज नहीं है वैक्सीन भी केवल किसी व्यक्ति की स्थिति गम्भीर होने में कुछ हद तक बचा सकती है यह कोरोना का इलाज नहीं है ।इसलिए बीते दो साल की महामारी के आकड़ों को याद रखें व covid-19 से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन व भारत सरकार की तरफ जो नियम व सुझाव बताए गए हैं उनका पालन करे सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।कोरोना को हल्के में न लें ।
