कानपुर में एक छोटे से व्यापारी के घर रेड पड़ी जिसमें दो सौ करोड़ से ज़्यादा नगदी व सोना कई किलो बरामद हुआ है हफ्ते भर से ज्यादा होने को है पर मिडिया सिर्फ इसे ही बार बार दिखा व बता रही है । इस खबर के अलावा और कुछ भी नहीं किसी और बात की कोई चर्चा नहीं है। उत्तर -प्रदेश के चुनाव से जुड़ी ख़बरे भी गायब कर दी गई हैं। चुनाव नजदीक हैं और चुनावी मुद्दा गायब है लोगों की ज़बान पे बात है तो बस इतनी की रेड में मिली नगदी और सोना किस राजनीतिक पार्टी का है लोग चुनाव के गम्भीर मुद्दे भुल बैठे हैं। इस वक्त मिडिया मदारी की भूमिका में है और दर्शक बन्दर की भूमिका में यह देख की किस कदर जनता को चुनाव के मुद्दों से भटका अन्य मामलों की खबरों में उलझा दिया जा रहा है बेकार की बेवहज जीरह में चुनाव का किमती मौसम बरबाद किया जा रहा है । यह जनता को समझना होगा खबरों को खबर व गम्भीर मुद्दे को समझ बूझ कर विवेक का उपयोग कर सही प्रत्याशी को मतदान कर सही नेता चुनना होगा । इस तरह की चटपटी खबरों से बचकर अच्छे जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। चुनाव व चुनावी घोषणा-पत्र पर ध्यान देना चाहिए न की मिडिया द्वारा तूल दी गई बातों पर जागरूक बनें समझदार नागरिक बने…।
