
Happy world children’s day
बचपन की स्लेट पर ,जीवन की आशा लिख
आने वाले कल की ,उमंग भरी परिभाषा लिख
सोचते मकड़ जाल को, तू पुरजोर बल से तोड़ दे
नये कल नये उम्मीद की, नई उड़ान भर
तू जमीं नहीं ,आसमान देख
तू फूल है, तू खिलना सीख
हर मौसम में , तू महकना सीख
पंक्षियों से दोस्ती कर ,पंख फैला हौसला भर
मुट्ठी में ये जहाँ कर ,अपना मुकाम बना
उड़ान भर, उड़ान भर …
