“काम पर ध्यान दो दिखावे से बचो” अब यह बातें किताबी लगनें लगी हैं मौजूदा सरकार जो काम कर रही है जिस तरह से काम कर रही है उससे यही साबित होता है। उत्तर प्रदेश के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, 2022 के चुनाव की तैयारी पार्टीयों ने शुरू कर दी है।
क्योंकि उत्तर प्रदेश में सरकार भाजपा की है तो दिखावे में सबसे ऊपर नाम भी मौजूदा शासन कर रही पार्टी का ही है । हालिया मिडिया में ख़बरें छाई रहीं बड़े-बड़े लडाकू बिमान हरक्यूलिस व सुखोई जैसे विमान यूपी के हाईवे पर उतार कर पूरी दुनिया को यूपी में विकास की चमक दिखाने की कोशिश की गई है कोशिश कमियों को छिपाने की कोशिश दोबारा यूपी जीतने की कोशिश हो रही है बेवजह सैकड़ो लीटर तेल लगा कर लडाकू विमान उतार कर दिखावे की हद कर दी है ।

शायद यह नौबत आई ही इसलिए की बिते चार बरस कुछ काम दिखाने लायक सरकार ने किया ही नहीं इसलिए आडम्बर फैलाकर जनता -जर्नादन को बेवकूफ बनाने की कोशिश हो रही है अब जनता को तय करना है कि दिखावे में फँसना है या सच समझ कर सही तरीके से सरकार को बोट के माध्यम से समझाना है । हम सब जानते हैं हमें बसों से सफर करने लायक ही सड़कें दे दीजिए जहाजों के लिए रनवे की आवश्यकता नहीं है।काम पर ध्यान दे दिखावे पर नहीं ….।