कंगना के आजादी भीख में मिली… वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है क्या राजनीतिक खेमा क्या जनता जनार्दन सब भड़के हैं इस अभिनेत्री पर कंगना अपने बड़बोलेपन की वजह से हर तरफ से लताड़ी जा रही हैं।
उन्हें यह समझना होगा की प्रखर वक्ता और बड़बोले बोल में फर्क होता है सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाज़ा तो ज़रा काम व बोल भी वैसे ही रखें भारत के सम्मान में भारत का नागरिक होने के नाते । हालांकि जिम्मेदार नागरिक के गुण उनमें नदारद होते नजर आ रहे हैं ।

पुलिस में लोग उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे हैं अब यह देखना है की जनता व फैन्स की नाराज़गी कंगना कैसे दूर करेंगी उन्हें माफी जल्दी मिलेगी या मामला लम्बा खिचेगा ।